Jharkhand Utpad Sipahi Vacancy

Jharkhand Utpad Sipahi Vacancy 2023- Rejection List Out

Last Updated On 03 August 2023

Jharkhnad Utpad Sipahi Vacancy 2023 : झारखण्ड कर्मचारी आयोग (JSSC) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। जिसमे आयोग द्वारा Jharkhand Utpad Sipahi Vacancy 2023 के लिए रिक्तिया जारी की है। जिसमे आयोग द्वारा झारखण्ड उत्पाद सिपाही के लिए 583 पद का सुचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस आवेदन को भर सकते है। झारखण्ड उत्पाद सिपाही का फॉर्म भरने की तिथि 01 जून 2023 से शुरू हो रही है। आवेदन कैसे करें ? आवेदन शुल्क कितना है ? उम्र सिमा क्या है ? इत्यादि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दिया जायेगा। इस लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Name of OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Name of PostJharkhand Utpad Sipahi Competitive Examination 2023
Advt. No.06/2023
LocationJharkhand
CategoryJharkhand Job
Mode of ApplyOnline
Qualification10th Pass
Application FeeRs. 100 & 50/-
Date of Appling Start01 June 2023
Apply Last Date10 July 2023
Official Websitehttps://www.jssc.nic.in/

Jharkhand Utpad Sipahi Post Details 2023

झारखण्ड में उत्पाद सिपाही में कुल 583 पद पर नियुक्ति करने जा रही है। झारखण्ड कर्मचारी आयोग ने 24 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया है। झारखण्ड के 10वी पास विधार्थी के लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार 01 मई 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है। झारखण्ड कर्मचारी आयोग ने बुधवार को इसका विज्ञापन जारी किया है। जिसमे उत्पाद सिपाही के सामान्य वर्ग में 237 पद, अनुसूचित जनजाति के 148, अनुसूचित जाति के 57, अत्यंत पिछड़ा जाति के 50, पिछड़ा जाति के 32, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 59, की नियुक्ति होगी। अभियार्थी निर्धारित योग्यता व अहर्ता के आधार पर 30 June 2023 के मध्यरात्रि तक आवेदन कर सकते है।

Name of PostNumber of Post
Utpad Sipahi583

Application Fee for Utpad Sipahi Vacancy 2023

जानकारी के लिए बता दे की परीक्षा का शुल्क 100 रु है और अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाती के लिए शुल्क 50 रु रखा गया है। और ये शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।

For General / OBC-1 / OBC-2Rs. 100/-
For SC/STRs. 50/-
Mode Of PaymentOnline

Age Limit

  • Age Limit (as on 01 August 2023)
  • Minimum Age Limit – 18 Years
  • Maximum Age Limit 01 August 2018
CategoryMin.
Age
Limit
Max.
Age
Limit
For General18 Years25 Years
For OBC-1 / OBC-218 Years27/28 Years
For SC/ST18 Years30 Years

Utpad Sipahi Qualification

उत्पाद सिपाही में भर्ती हेतु अभियार्थी की शैक्षणिक योग्यता भारत के अंदर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक पास होना चाहिए।

Name Of PostMinimum Qualification
Utpad Sipahi10th Pss

Utpad Sipahi Salary

झारखण्ड उत्पाद सिपाही के लिए वेतन पे मैट्रिक्स लेवल -2, 19900 – 63200/- दिया जायेगा।

Utpad Sipahi SalaryLevel-2, 19900-63200/-

physical measurement for Utpad Sipahi

CategoryHight (c.m.)Chest (c.m.)
General160 cm81 cm
ST/SC155 cm79 cm
OBC-1/OBC-2160 cm81 cm
Woman148 cmwill not measure

Important Date

ActivityDate
Apply Online Registration Start Date01 June 2023
Apply for Online Registration Last Date10 July 2023
Last Date for Fee payment12 July 2023
Last Date of uploading Photo & Sign14 July 2023
Date for Error Correction in Application Form16 July to 18 July 2023
OMR-Based Exam Date
Date of Result

Selection Process for Jharkhand Utpad Sipahi 2023

झारखण्ड उत्पाद सिपाही ले लिए परीक्षा का स्वरुप एवं पाठ्यक्रम तीन चरणों में ली जाएगी।

  • physical efficiency test
  • Written exam
  • medical examination
How to Apply Jharkhand Utpad Sipahi Exam 2023
  1. आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Online Application for JECCE – 2023 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण ( Registration ) करें।
  2. पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल एवं ई – मेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होगी।
  3. पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इनकी आवश्यकता होगी। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः लॉग ईन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना प्रविष्ट करें। आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है। जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याह्न के पश्चात् पुनः लॉगईन कर वांछित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।
  4. परीक्षा शुल्क भुगतान के एक दिन बाद पुनः लॉगईन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन ( Scanned ) किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
  5. यदि आप अपने अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट हैं तो आवेदन पत्र को समर्पित ( Submit ) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।

Interested Candidates can read the full Notification before Apply

Rejection Notice of candidates not paying difference in exam fee Download
Rejected Candidate List Download
Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Important NoticeClick Here
Important Notice Download
Short Notification Download
Full Notification Download
Official WebsiteClick Here

More Update

Jharkhand Diploma Level Vacancy Total Post – 1562

Jharkhand JAC Board 12th Result 2023 for Science Commerce Arts

FAQ

Utpad Sipahi का फॉर्म भरना कब से शुरू होगा?

Ans. 01 June 2023

Utpad Sipahi में टोटल कितना पद है?

Ans. उत्पाद सिपाही में कुल पद 583 है.

उत्पाद सिपाही की वेतनमान कितना है?

Ans. पे मैट्रिक्स लेवल-2, 19900 – 63200 है.

Utpad Sipahi Vacancy 2023 का ऑनलाइन भरने का अंतिम तिथि क्या है?

Ans. 10 July 2023.

Conclusion

जोहार दोस्तों आज मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से Jharkhand Utpad Sipahi Vacancy 2023 के बारे विस्तारपुर्वक बताया है. अगर आपको इस Vacancy को भरने में कोई समस्या आती है तो बेहिचक मुझे SMS करें. मै आपको जरुर रिप्लाई करूँगा. आप whatsaap telegram और facebook page के माध्यम से भी मुझसे जुड़ सकते है. आशा करता हूँ ये सुचना आपको अच्छा लगा होगा. अपने दोस्तों को शेयर करके इस सुचना को पहुंचा सकते है. इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन सुभ हो.

Useful Links
Join Telegram ChannelClick Here
Facebook pageClick Here
Jharkhand GkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *